विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी रविवार, 12 मई को प्रात: छह बजे खुलेंगे। कपाट खुलने की तिथि बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यहां स्थित राज दरबार में आयोजित समारोह में पूजा-अर्चना तथा पंचांग गणना के पश्चात, विधि-विधान से को गई। तेल-कलश यात्रा की तिथि 25 अप्रैल निश्चित की गई। टिहरी हरी राजदरबार में आज प्रातः कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के लिए कार्यक्रम शुरू हुआ।
केदारनाथ धाम और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का तिथियों की घोषणा नहीं हुई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 8 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी।
तारीख़ की घोषणा होने के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारी शुरू हो जाएगी। पिछले साल बदरीनाथ धाम में रिकॉर्डतोड़ श्रद्दालु भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। हर साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है।