HomeDehradunसंकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, सांस्कृतिक कार्यक्रम...

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

उत्तरकाशी: जिले के नौगांव विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत (cluster level sports competition) स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है सोमवार से शुरू हुए ढुईक न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक मैदान डामटा में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय डामटा एवं दूसरा स्थान सरस्वती शिशु मंदिर डामटा ने प्राप्त किया, जूनियर वर्ग में राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल डामटा प्रथम स्थान पर तथा सरस्वती विद्या मंदिर डामटा द्वितीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी एवं डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक संजय चौहान ने पुरस्कार वितरण कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि मनमोहन नेगी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई ऐसे बच्चे हैं जो खेलकूद के माध्यम से भी आगे बढ़ रहे हैं। कोविड-19 के बाद एक बार फिर खेलकूद के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर रौनक लौटी है। इस मौके पर संकुल समन्वयक शीशपाल सिंह चौहान ने कहा कि न्याय पंचायत स्तरीय विजयी प्रतिभागी बच्चे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार ( FSSAI) द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर, सुद्धोवाला को ईट राईट कैम्पस घोषित किया गया

शाखा प्रबंधक संजय चौहान में कहा कि प्रतिभाएं हर क्षेत्र में होती हैं, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से उन्हें तलाशने व तराशने की जरूरत होती है। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलकूद के जरिये शरीर की शारीरिक क्षमता भी बेहतर होती है। ग्रामीण परिवेश में स्थित बाल प्रतिभाएं आगे आने का अवसर प्राप्त होता है।

खेल प्रतियोगिता में 50मीटर ,100मीटर, 200मीटर 400 मीटर प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक बालक बालिका दौड़, खो – खो, लम्बी व ऊंची कूद, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल व ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जयचंद जोशी , खेल प्रभारी जयेंद्र सिंह चौहान, सुनिल गौड, विनोद गौड़, सुल्तान पंवार, राजमोहन रावत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments