अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आबादी वाले मकान के बाथरूम में तेंदुआ घुस आया। स्थानीय निवासियों की सूझबूझ और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
कुत्ते के भौंकने पर चला पता
यह घटना सुबह के समय हुई। मकान के किरायेदार सुरेश कुमार ने जब कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनी, तो उन्होंने बाथरूम में झाँका। अंदर का मंजर देखकर वह चौंक गए – बाथरूम के अंदर एक तेंदुआ बैठा हुआ था।
सुरेश कुमार ने बिना घबराए समझदारी का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और बिना कोई समय गंवाए इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
ट्रेंकुलाइज कर किया गया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुँचीं। टीम ने स्थिति का जायजा लिया और तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना बनाई। कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज (बेहोश करने वाली दवा देना) कर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया।
वन विभाग के रेंजर मोहन राम आर्य ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में यह चौथा तेंदुआ है जिसे शहर क्षेत्र से बचाया गया है। यह दर्शाता है कि वन्यजीवों की आवाजाही शहरी क्षेत्रों में बढ़ रही है।