देहरादून: सामाजिक कार्यों में सक्रिय उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने इस साल रक्षाबंधन पर अपनी क्षेत्र की बहनों से किया गया एक महत्वपूर्ण वादा पूरा किया है। उन्होंने एक निर्धन परिवार की बेटी के विवाह में ₹21,000 की आर्थिक सहायता देकर उनकी मदद की।
आपको बता दे कि इस वर्ष 2025 में रक्षाबंधन के उपलक्ष में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बारी घाट कैनाल रोड में क्षेत्र की महिलाओं के लिए रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सुरेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी कि वह अपनी क्षेत्र की अर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार की बेटियों के विवाह के लिए अपने निजी संसाधन से ₹21000 की धनराशि उपलब्ध कराएंगे।



