HomeUttarakhandTehriटिहरी: एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पंढरगांव...

टिहरी: एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पंढरगांव ने ली 4000 पेड लगाने कि शपथ

टिहरी: जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील प्रताप नगर पट्टी उपली रमोली के ग्राम सभा पंडर गांव से हैं, एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत मौके पर पहुंचे खंड बिकास अधिकारी विजय प्रकाश चमोली के द्वारा ग्राम सभा पंडर गाँव में 4000 पेड़ का लक्ष्य रखा गया, जिसमें की अभी तक 200 पेड़ बिकास खंड की ओर से 100 पेड़ ग्राम पंचायत राज की ओर से लगाए जा चुके है।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने खंड विकास अधिकारी जी से लगे हुए पेड़ों की सुरक्षा के लिए माली व घेरवाड़ की मांग की, जिस पर की खंड विकास अधिकारी द्वारा माली व घेरवाड़ की स्वीकृति दी गई, देवी सिंह पवार ने पंढरगांव को आदर्श ग्राम सभा बनाने की अपील की।

साथ ही देवी सिंह पंवार ने कहा कि ऐसे पेड़ देने का कष्ट करें जिससे कि ग्राम पंचायत के रोजगार का साधन बने तो खंड विकास अधिकारी विजय चमोली जी द्वारा कहा गया कि मनरेगा में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है साथ ही कहा कि 500 आंवला के पेड़ वह घेर बाढ्, इसी हफ्ते दिए जाएंगे, साथ ही खंड विकास अधिकारी जी द्वारा गीता देवी को माली रखा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments