19.5 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUttarakhand25 मई को खुलेंगे हेमकुण्ड साहिब के कपाट

25 मई को खुलेंगे हेमकुण्ड साहिब के कपाट

देहरादून: उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीखों का आज ऐलान हो गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ हुई हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट की बैठक के बाद तारीख की ऐलान किया गया है. इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब की यात्रा इस साल 10 अक्टूबर को खत्म होगी. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख के ऐलान के बाद अब प्रशासन की टीमें जल्द ही रास्तों से बर्फ हटाने और अन्य व्यवस्थाओं को जुटाने में लग जाएंगी।
बता दें हेमकुंड साहिब, उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया भर में सिख समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने ध्यान लगाया था. आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था. तीर्थ स्थल तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा, जिसमें कठिन भूभाग और कठोर मौसम की स्थितियों का सामना करना शामिल है।
हेमकुंड साहिब को आध्यात्मिक यात्रा का एक आवश्यक हिस्सा माना जाता है. तारीख का ऐलान होने के बाद जल्द ही एसडीआरएफ की टीम मोर्चा संभालेगी. इसके साथ ही सबसे बड़ी चुनौती बर्फ हटाने की होती है. जिसका कार्य अगले महीने से शुरू हो जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular