23 C
Dehradun
Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeDehradunMiss Uttarakhand 2025 का फिनाले 29 मार्च को होगा आयोजित

Miss Uttarakhand 2025 का फिनाले 29 मार्च को होगा आयोजित

Miss Uttarakhand 2025: माया देवी यूनिवर्सिटी और द फ्रंटरो कुट्योर द्वारा प्रस्तुत एवं धर्मा क्रिएशंस के सहयोग से आयोजित हिमालयन बज़ मिस उत्तराखंड 2025 के प्रतिभागियों के लिए आज देहरादून के होटल रीजेंटा में एक इंट्रोडक्शन राउंड आयोजित किया गया।

इस सत्र में फाइनलिस्ट कैंडिडेट्स को जूरी पैनल के साथ बातचीत करने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने प्रतियोगिता, तनाव प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने से जुड़े सवाल पूछे।

जूरी पैनल में एंकर एवं मिस उत्तराखंड 2021 रनर-अप वैशाली वर्मा, हिमालयन बज़ की संपादक नम्रता बडोला, द फ्रंटरो कुट्योर की संस्थापक सीमा कश्यप व लावन्या आहूजा शामिल रहीं। उन्होंने न केवल प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया बल्कि मंच पर घबराहट से निपटने और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपने अनुभव और सुझाव भी साझा किए।

यह भी पढ़े👉 Uttarakhand: IAS आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव, एक अप्रैल से संभालेंगे पदभार (Click)

यह इंटरैक्टिव सत्र प्रतियोगियों के लिए बेहद उपयोगी रहा, जहाँ उन्होंने अपनी विभिन्न चिंताओं को व्यक्त किया, जैसे कि घबराहट को कैसे नियंत्रित करें, प्रश्नोत्तर राउंड के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें, और मंच पर प्रभावशाली उपस्थिति कैसे रक्खें। जूरी सदस्यों ने उन्हें शांत रहने, अपनी तैयारी पर भरोसा रखने और आत्मविश्वास के साथ हर पल को अपनाने की सलाह दी। मानसिक स्वास्थ्य पर भी चर्चा हुई, जहाँ पैनल ने प्रतियोगियों को केवल प्रतियोगिता पर ध्यान देने के बजाय अपने व्यक्तिगत विकास पर भी फोकस करने के लिए प्रेरित किया।

Miss Uttarakhand 2025

पिछले एक महीने के दौरान प्रतियोगिता के तहत विभिन्न उप-प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों की अलग-अलग क्षमताओं को परखा गया। इनमें शामिल हैं हायर एजुकेशन सेंटर मिस इंटेलेक्चुअल, पेंटबॉक्स बाय अमिता मिस ब्यूटीफुल नेल्स, इत्वरा मिस टूरिज़्म, बरिस्ता मिस फूडी, नोक्लोजिको मिस क्रिएटिव, सार्थएड मिस आईक्यू, एएआर होटल्स मिस ट्रेडिशनल, डियाब्लो मिस स्पार्क, पायडोम मिस मल्टीमीडिया, और सर्कल मिस अटायर।

Miss Uttarakhand 2025 कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए हिमालयन बज़ मिस उत्तराखंड के संस्थापक अनिरुद्ध बडोला ने कहा, इस वर्ष हमें उत्तराखंड के विभिन्न कोनों से जबरदस्त प्रतिभा देखने को मिली है। कड़े चयन प्रक्रिया के बाद 30 फाइनलिस्ट को चुना गया है, जो कल यानी 29 मार्च को फेयरफील्ड बाय मैरियट में होने वाले ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगी। ये युवा महिलाएँ केवल ताज के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हैं, बल्कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने के लिए भी तैयार हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular