उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत झोंक दी है|सीएम योगी विरोधियों पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं|औरैया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए भी विरोधियों पर निशाना साधा है|कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर तरह-तरह की सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं|इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को औरैया में हिजाब विवाद पर कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा|हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है|संविधान के अनुरूप ही व्यवस्था चलेगी|सीएम योगी ने कहा,”गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध ले वो रहें या न रहें|भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा|जय श्री राम!’ उन्होंने आगे कहा, ‘जनपद औरैया में राष्ट्रवाद की हिलोरें लेते इस जन-समुद्र में भाजपा की प्रचंड विजय की हुंकार है|’जिन्नावादियों’ का ‘जिन्न’ जनता ‘उतार’ रही है… धन्यवाद औरैया वासियों!’
हिजाब पर फिर बोले सीएम योगी, ‘भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा’
RELATED ARTICLES