कर्णप्रयाग: जनपद चमोली के विकासखण्ड कर्णप्रयाग के ब्लॉक सभागार में राजकीय शिक्षक संघ जनपद चमोली द्वारा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवम् गणमान्य के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे कि 9 विकासखंडों के शिक्षको ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर शिक्षक संघ चमोली के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने अवगत कराया की लंबे समय से लंबित पड़ी उनकी मांगों को इस बार शिक्षा मंत्री जी द्वारा पूरा किया जिसमे मुख्य रूप से प्रधानाचार्यो को डीडीओ को पावर भी दी गई है इस दौरान पूरे शिक्षक संघ , उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के शिक्षको ने मंत्री डॉ धन सिंह रावत को सम्मानित भी किया साथ ही विधायक कर्णप्रयाग, विधायक थराली को भी सम्मानित किया गया।
द्वारिका प्रसाद देवली प्रदेश सरक्षक मनरेगा मंत्रालय उत्तराखंड द्वारा भी अपनी मांगों को लेकर माननीय मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया। जनपद चमोली में अधिक संख्या में दुर्गम इलाकों के विद्यालयो से हुए स्थानांतरण पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि जितने शिक्षको का स्थानांतरण हुआ है उतने शिक्षक जल्द ही भेजे जायेंगे।
आगे उन्होंने विधायक कर्णप्रयाग अनिल नोटियाल जी द्वारा रखी सिमली बेस अस्पताल की मांग को पूरा करने की भी बात कही।