13.1 C
Dehradun
Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडमहाराज ने की सिक्किम के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड आने का...

महाराज ने की सिक्किम के राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड आने का दिया न्यौता

देहरादून/सिक्किम। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक, सतपाल महाराज ने लोक भवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आने का न्योता दिया।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक, सतपाल महाराज ने रविवार को सिक्किम के लोक भवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शीतकालीन यात्रा पर उत्तराखंड आने का न्योता देते उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई यात्रा तैयारियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने सिक्किम के राज्यपाल को बताया कि उत्तराखंड में ऋषिकेश के शिवपुरी के पास एक पुल के ऊपर “होटल द ब्रिज” बनाया गया है जो एक अनोखा बुटीक होटल है, जो गंगा नदी के ऊपर स्थित है और प्रकृति, आध्यात्मिकता तथा शांति का अनुभव कराता है, जहाँ से पहाड़ों और नदी के नज़ारों को देखा जा सकता है। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि यह होटल एक परित्यक्त (abandoned) पुल को पुनर्जीवित करके बनाया गया है जो चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को नदी के ऊपर ठहरने और प्रकृति का अद्भुत अनुभव देने के लिए है।

श्री महाराज ने सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर को उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा, बर्फ से ढके पहाड़, स्कीइंग, ट्रेकिंग (जैसे औली, केदारकंठ), और शीतकालीन चारधाम यात्रा, वन्यजीव सफारी (जिम कॉर्बेट) जैसे कई गंतव्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने उन्हें बताया कि प्रदेश में दरकोट, बिर्थी फॉल जैसे स्थान हैं तो वहीं चोपता “मिनी स्विट्जरलैंड” के रूप में प्रसिद्ध है।

इस दौरान श्री महाराज के साथ उनके बेटे और भाजपा के युवा नेता सुयश रावत भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular