HomeNational Newsलोगों को ये सुविधा देने की तैयारी में PWD

लोगों को ये सुविधा देने की तैयारी में PWD

पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग संभालने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक्शन में नजर आ रहें हैं| दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि दिल्ली के लोगों को अब महीने भर के अंदर गड्ढे वाली सड़कों से निजात मिल जाएगा|साथ ही अगर किसी सड़क के निर्माण में कोई खामी पाई जाती है तो वहां के संबंधित इंजीनियर पर कारवाई की जाएगी|दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनकी शिकायतों पर तुरंत करवाई की जाए, इसको लेकर पीडब्ल्यूडी दिल्ली जल्द ही एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च करेगी|इस एप्लीकेशन के माध्यम से दिल्ली के नागरिक खराब सड़कों को लेकर शिकायत कर पाएंगे|दिल्ली के लोग अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए खराब सड़कों को लेकर शिकायत कर सकेंगे|दिल्ली सरकार में PWD मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही PWD दिल्ली के अंतर्गत आने वाली सभी 1300 किलोमीटर की सड़कों की जांच की जाए और जिन स्थानों पर सड़कों में पैचवर्क और मरम्मत की जरूरत है उसके एक महीने के अंदर पूरा किया जाए|अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सड़क मरम्मत का काम बिना किसी देरी के बेहतर ढंग से होना चाहिए और काम में देरी होती है या कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ करवाई की जाएगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments