12.8 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडविजेताओं को बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के उद्घाटन पर सीएम के हाथों...

विजेताओं को बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के उद्घाटन पर सीएम के हाथों मिलेगा पुरस्कार

हरिद्वार। ग्रामीण स्तर पर छुपे प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर (RL Foundation) आरएल फाउंडेशन एवं रैंकर्स न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में टेलेंट कंपीटिशन का आयोजन प्राथमिक विद्यालय डंढ़ेडी के प्रांगण में किया जा रहा है। “कौन बनेगा टाप रैंकर्स” टैलेंट कंपीटिशन में दौड़, कबड्डी, बैडमिंटन, डांसिंग कंपीटिशन के विजेताओं को बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डंढ़ेडी के उद्घाटन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

गौरतलब है कि विदित हो कि रुड़की तहसील के ग्राम डंढेड़ी में उत्तराखंड औधोगिक पार्क स्थापना निति-2023 अंतरगर्त बनने जा रही बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का कार्य भगवान विश्वकर्मा पूजन के साथ प्रारम्भ हो गया है। डंढेड़ी ग्राम प्रधान विकास सैनी के देख रेख में उक्त सड़क मार्ग के मिट्टीकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है।

मॉल ऑफ देहरादून में ऐस टर्टल ने खोला डॉकर्स स्टोर

वहीं खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने एवं उनके कौशल को निखारने के लिए कौन बनेगा टाप रैंकर्स टेलेंट कंपीटिशन का भी आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार 22 सितंबर को दूसरे चरण में बच्चों एवं युवाओं ने कबड्डी, बैडमिंटन एवं डांसिंग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आगामी एक महीने तक चलने वाले कंपीटिशन में एक दिन के अंतराल पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बाइटवेव साइंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के निदेशक स्वाति गोयल, आभा टेकड़ीवाल, उद्योगपति राकेश कुमार गोयल, गौरव गोयल, सुरेश टेकड़ीवाल, एम एंड वाई सोलर प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष उपाध्याय, डंढे़डी औद्योगिक विकास सोसायटी के अध्यक्ष धर्म सिंह सैनी, डंढ़ेडी यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष नरदेव, वूमैन एम्पावरमेंट क्लब आफ इंडिया (रजि) के अध्यक्ष सुदेश देवी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व शाखा प्रमुख मनोज कुमार एवं रैंकर्स न्यूज एवं आरएल फाउंडेशन के संस्थापक पंकज शांडिल्य, ग्राम प्रधान विकास सैनी, कनक, रंजना, रचना, सपना, कविता, प्रिया, बॉबी एवं सुषमा, सहित अन्य लोग जी-जान से जुटे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular