9.4 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडहर घर जल, हर घर नल योजना में हो रही अनियमितता ये!

हर घर जल, हर घर नल योजना में हो रही अनियमितता ये!

नैनीताल: भीमताल विधानसभा मे हर घर जल, हर घर नल योजना में हो रही अनियमितता ये को लेकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने ग्रामीण जनता के साथ मिलकर जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा हर घर नल जल योजना में कार्यदायी संस्था को लेकर जल निगम को फटकार लगाते हुए योजना फ़ेल होने के लिए विभागीय अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

जिसकी भरपाई विभाग से की जाएगी तो सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर उपजिलाधिकारी घारी को सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जाँच करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के सामने इस बात को हरीश पनेरू ने प्रमुखता से रखा कि पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। वही निर्माणकार्यों में उच्च स्तर के लोग एवं अधिकारी शामिल हैं जनता के पैसे का खुलेआम राजनेता अधिकारी लूटपाट करने में लगे हैं जिससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर हमारी शिकायत झूठी निकलती है तो जो भी सज़ा मिलेगी वे भुगतने को तैयार है।

 

हर घर नल जल योजना में ख़ाली पाइपों को बिछाकर सूखी लाइन बिछाने का काम हो रहा है सड़कों निर्माण भारी अनियमितता हो रही है खनसयू तहसील को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने का निवेदन किया था।

खनसयू अथवा पतलोट में गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी सेंटर और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त करने की माँग की डिलीवरी सेंटर गर्भवती महिलाओं के लिए स्थापित करने की माँग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल निरीक्षण कर डिलीवरी सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी जी ने पतलोट में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

हरीसिंह महरा के नारायण सिंह मटियाली कमल शर्मा जीवन भट्ट ईश्वर राम पूरन पनेरू रमेश पनेरू रनजीत मटियाली चन्द्र शेखर जमन सिह महरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular