आज रूस और यूक्रेन के युद्ध का तीसरा दिन है| इस बीच ये खबर आई कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के राजधानी कीव छोड़ने की खबरें सामने आई|इसके बाद खुद राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं|उन्होंने कहा कि वो कीव में डटे हुए हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं|देश छोड़कर भागने की अफवाह का खंडन करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हम कीव में हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं|वीडियो में वो अपने सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे दिख रहे हैं| वीडियो देर रात में शूट किया गया|बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का ये दूसरा वीडियो है|इससे पहले जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की थी|उन्होंने कहा था कि ‘मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चे सभी यूक्रेन में हैं|वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं|यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पता चला है कि ‘रूस का पहला टारगेट मैं हूं वहीं मेरा परिवार उनके दूसरे टारगेट पर है|उन्होंने कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है|गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के उस प्रस्ताव को रूस ने वीटो कर दिया है, जिसमें यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा की गई थी|हालांकि, इस प्रस्ताव पर परिषद के 15 में से 11 सदस्यों ने समर्थन जताया है|जबकि एक देश ने इसके विरोध में वोट किया| इस निंदा प्रस्ताव में चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने वोटिंग नहीं की|
क्या देश छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की? खुद वीडियो में बताई सच्चाई
RELATED ARTICLES