देहरादून: हरेला पर्व के शुभ अवसर पर आज वार्ड 20 रेस कोर्स उत्तर में पार्षद विरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और उत्तराखंड को हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराना था।
इस अवसर पर काग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह, वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह, वरिष्ठ नेता मदनलाल सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं।
इनके साथ ही, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, अनूप रावत, सुशील कुमार, सुशील गुप्ता, हिमांशु, कैलाश दिवाकर, जगदीश पांडे, शंकर पांडे, बिजेंदर बिष्ट, हर्षित, श्याम गुप्ता और स्थानीय नेता भी कार्यक्रम में सक्रिय रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के पर्यावरण मित्रों और कुछ स्कूलों के बच्चों ने विशेष रूप से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण को बचाने और अपने हर जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने की सौगंध खाई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने “उत्तराखंड को बचाना है तो हर एक व्यक्ति को वृक्ष लगाना है” के नारे को दोहराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का योगदान आवश्यक है।
वही पत्रकारो से बातचीत मे वार्ड 20 रेसकोर्स के पार्षद विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा की यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल वृक्षारोपण का एक सफल आयोजन था, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता और भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर उत्तराखंड बनाने के संकल्प का प्रतीक भी बना।