देहरादून। बुधवार को दिनभर देहरादून (Dehradun) शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन सूरज ढलते ही जबरदस्त बारिश (Rain) शुरू हो गयी। करीब एक घंटे में ही बारिश के पानी से नाले-नालियां उफन गए और घरों में पानी घुसने लगा। लोग परिजनों के साथ बाल्टी और बर्तन लेकर घरों से पानी निकालते नजर आए। इसके अलावा कई चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया।
बारिश के चलते नगर निगम की पोल खुली-
बारिश से दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक समेत शहर के सभी बड़े चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। सड़क किनारे नाले चोक होने से पानी काफी देर बाद छटा। इससे तमाम वाहन (vehical) चौराहों पर ही फंसे रहे। जलभराव में फंसे कई वाहन खराब हो गए।
वहीं बसंत बिहार, इंदिरानगर, आईएसबीटी (isbt), माजरा, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, चकराता रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, नेहरू कॉलोनी, त्यागी रोग, धर्मपुर, डालनवाला, राजपुर रोड, सरस्वती विहार, केवल बिहार, सुमननगर, नीलकंठ विहार, पंडितवाड़ी, गांधी रोड, किशन नगर, राजेंद्रनगर, त्यागी रोड, पटेलनगर, कारगी चौक समेत कई इलाकों में नाले-नालियां उफनाने से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। ऐसे में लोग बाल्टियों (bucket) से घरों में भरा पानी (water) निकालने में जुटे रहे।