HomeDehradunDehradun: भू कानून की मांग को लेकर धर्मपुर चौक पर किया युवाओं...

Dehradun: भू कानून की मांग को लेकर धर्मपुर चौक पर किया युवाओं ने प्रदर्शन

Watch video news

देहरादून। आज दिनांक 25 जुलाई को धर्मपुर चौक में अजबपुर, धर्मपुर, केदारपुरम, सरस्वती विहार, शांति विहार, बंजारावाला व अन्य क्षेत्र के युवाओं ने भू कानून की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें उत्तराखंड में सशक्त भू कानून हिमाचल की तर्ज पर बनने के लिए युवाओं ने अपने अपने विचार रखें वा सरकार से मांग की गई है कि उत्तराखंड में भी सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए।


युवाओं ने कहना था- कोदा झंगोरा खाएंगे भू कानून लाएंगे आदि नारेबाजी की युवाओं का कहना था कि भू कानून की मांग किसी का विरोध करना नहीं है आज बदलती परिस्थितियों की मांग है पर्यावरण, जंगल जमीन व अपनी संस्कृति को बचाने के लिए भू-कानून की आवश्यकता है।


उत्तर पूर्वी और पहाड़ी हिमालय राज्य में लागू है तो उत्तराखंड में भी लागू होना चाहिए। जिसका सभी युवा समर्थन कर रहे हैं उत्तराखंड की पहचान वह संस्कृति को बचाने के लिए भू कानून की मांग कर रहे हैं।
पहले नारा दिया जाता था लेकर रहेंगे उत्तराखंड।

Advertisement

प्रदर्शन में 70 से 80 युवाओं ने भाग लिया और युवाओं ने कहा कि कानून की मांग को ना मानना गया तो आने समय में और भी ज्यादा संख्या में युवा अपनी मांग मनाने के लिए चाहे अनशन करना पड़े या उग्र आंदोलन करना पड़े तो करेंगे। इस मुहिम में मनीष पांडेय, नवनीत पांडेय, आशीष गुसाईं, कौशल नेगी, सूरज, नितिन मिश्रा, धीरज, रोहित, आकाश राहुल, अभिषेक शर्मा, चुन्नू, सुबी भट्ट, सागर, दीपक काला आदि युवाओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments