देहरादून: प्रदेश के चर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक केस में मास्टर माइंड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने UKSSSC Paper Leak Case में हाकम सिंह को जमानत मिल गई है। हाकम सिंह के साथ-साथ इस केस के दो अन्य आरोपियों विपिन बिहारी और शशिकांत को भी सुप्रीम ने बेल दे दी है।
यह भी पढे: AIMIM पार्टी उत्तराखंड के निकाय चुनाव में लड़ायेंगी प्रत्याशियों को चुनाव
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में सोमवार चार सितंबर को हाकम सिंह समेत तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर बहस हुई थी। उत्तराखंड पुलिस की तरफ से तीनों आरोपियों की जमानत का विरोध किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जज एएस बोपन्ना और प्रशान्त कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने तीनों आरोपियों की जमानत मंजूर की।
join whatsapp Group for more News update (click here)
हालांकि जब हाकम सिंह का नाम सामने आया उस समय वो विदेश में था, लेकिन जैसे ही हामक सिंह विदेश से उत्तराखंड पहुंचा उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। हाकम सिंह को बीते साल 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद हाकम सिंह की सपत्ति भी कुर्क कर ली गई थी, तब से हाकम सिंह जेल में बंद था, जिसे आज चार सितंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।