देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमण के नए केसों का आंकड़ा 500 के पार चला गया, जबकि 1 जनवरी को नए केस 120 से भी कम थे। हालांकि इस अवधि के दौरान किसी मौत की रिपोर्ट नहीं है। राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1000 है। सबसे ज़्यादा नए केस देहरादून में पाए गए हैं। प्रशासन ने सख्ती बरतने की कवायदें शुरू कर दी हैं। नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ाए जाने के बाद उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। वहीं, राजनीतिक दल भी अपने बड़े कार्यक्रम टालने की पहल करते दिख रहे हैं।
24 घंटे में 505 नए केस मिलने के साथ ही रिपोर्ट किया गया है कि बुधवार को देहरादून में सबसे ज़्यादा 253 केस पाए गए। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के डेटा के हवाले से कहा गया कि हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55, पौड़ी में 60, उधमसिंह नगर में 37, टिहरी, अल्मोड़ा, चमोली में 5, बागेश्वर में 9, चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 1 और उत्तरकाशी ज़िले में 1 नया केस मिला। इन आंकड़ों के बीच राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।