HomeUttarakhandUttarakhand Covid Update: कोरोना ने आज तोड़ा रिकॉर्ड, 814 नए मामले मिले

Uttarakhand Covid Update: कोरोना ने आज तोड़ा रिकॉर्ड, 814 नए मामले मिले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के राज्य में कोरोना ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा दो हज़ार पार पहुंच गया है। सबसे ज़्यादा केस देहरादून में मिल रहे हैं।

आंकड़ो की बात करें तो देहरादून में आज 325, नैनिताल में 233, हरिद्वार में 119 ,उधमसिंह नगर में 35, पौड़ी गढ़वाल में 21, अल्‍मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्‍तरकाशी में 10 और बागेश्‍वर में 10 मामले आए हैं। उधर, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली में पांच मामले आए हैं। इसके साथ ही आज 147 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि सक्रिय मामले दो हजार के पर पहुंच गए है।

देहरादून कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। आज 325 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में सक्रिय मामले 866 पहुंच गए हैं। वहीं नैनीताल 233 और हरिद्वार में 119 कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये तीन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। नैनिताल में हाई कोर्ट में जज के संक्रमित मिलने और बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन सुनवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।

Advertisement
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments