23.9 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandउत्तराखंड: मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक सम्मान यात्रा की तैयारियों की करी...

उत्तराखंड: मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक सम्मान यात्रा की तैयारियों की करी समीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को इस आयोजन को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र भेंट कर किया जाएगा सम्मानित

मंत्री जोशी ने बताया कि 5 अक्टूबर को लैंसडाउन में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को इस यात्रा की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाने और कार्यक्रम की रूपरेखा को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के लिए कहा।

सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार और भर्ती पूर्व प्रशिक्षण पर भी जोर

बैठक में मंत्री जोशी ने पूरे प्रदेश में सैनिक विश्राम गृहों के जीर्णोद्धार और भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए ढांचागत विकास (इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट) पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस बैठक में सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अमृतलाल, उपनल के एमडी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जेएनएस बिष्ट सहित कई वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular