15.2 C
Dehradun
Monday, March 3, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandChamoliउत्तराखंड: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया...

उत्तराखंड: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

चमोली / संवाददाता-विनोद पांडे : कोतवाली ज्योतिर्मठ पर एक नेपाली मूल की महिला द्वारा तहरीर दी गई कि मई 2024 से जयगणेश रावल पुत्र जस बहादुर निवासी ग्राम भामबाडा नगर पालिका क्षेत्र छायानाथ राडा, जिला मुगू आंचल करनाली नेपाल, हाल निवासी कोतवाली ज्योतिर्मठ उम्र 33 वर्ष उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा है व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है।

यह भी पढ़े👉 Jammu-Kashmir: भारतीय सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्योतिर्मठ पर तत्काल मु0अ0सं0-08/25, धारा-376,506 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इस जघन्य अपराध पर सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस को मामले की त्वरित जांच और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर कर विस्तृत प्रचार प्रसार किया गया।

वही आज बुधवार दिनांक 26.02.25 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की अभियुक्त उपरोक्त कर्णप्रयाग में अलकनन्दा नदी किनारे शमशान घाट के पास बने रैन बसेरे में छुपा हुआ है। जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापा मारकर अभियुक्त जयगणेश रावल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली जोशीमठ पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किए जाने के सख्त निर्देश दिये गए है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को कठोर सजा मिले। इससे समाज में ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ एक कड़ा संदेश जाएगा।

पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 दिनेश पंवार

  2. अ0उ0नि0 विजय जखमोला

  3. कॉ0 हरीश काण्डपाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular