देहरादून: मैजिक वॉक एंटरटेनमेंट की ओर से शुक्रवार शाम राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, इस प्रेस वार्ता को फिल्म “ड्यू ऑफ डेविल्स” के लेखक एवं निर्देशक सुभाष चावला ने संबोधित किया। कार्यक्रम में “ड्यू ऑफ डेविल्स” फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फिल्म के लेखक एवं निदेशक सुभाष चावला ने कहा कि मैजिक वॉक एंटरटेनमेंट की ओर से एक अद्भुत फिल्म प्रस्तुत होने जा रही है। उन्होंने कहा समाज में हर सभ्यता के लोग किसी न किसी भय से ग्रस्त हैं उनमें से एक मुख्य भय जो मानसिकता को प्रभावित कर कुंठित कर देता है वह भूतों का भय है।
आश्चर्यजनक रूप से यह विदित हुआ है कि 70% से अधिक लोग भूतों पर विश्वास करते हैं एवं 20% का कहना है कि उन्होंने भूतों को स्वयं देखा है। हम इस भ्रम को तोड़ना चाहते हैं और हमारी फिल्म ड्यू ऑफ डेविल्स अर्थात “भूतों का कर्ज” सभी मुख्य मुद्दों को विचार में लेते हुए बनाई गई है।



