HomeUttarakhandउत्तरकाशी पुलिस ने करीब 10 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर...

उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 10 लाख के खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाये वापस

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/SOG (Uttarkashi Police Cyber) की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं, बरामद मोबाइल फोन को आज दिनांक 24.08.2024 को श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया है। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम के कार्य की सराहना की गई।

शिक्षा, स्वास्थ्य, जन सुरक्षा और आपदा से जुड़े अहम मुद्दों को मानसून सत्र में जोरदार तरीके से उठाने से गदगद कांग्रेसियों ने किया विधायक सुमित का जोरदार स्वागत

फोन स्वामियों द्वारा अलग-अलग तिथियों में फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा एसओजी/साइबर प्रभारी श्री प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस की साइबर टीम द्वारा मोबाईल फोनों की रिकवरी की गयी है।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिनकी रिकवरी के लिए साइबर की टीम को निर्देश दिये गये थे, साइबर टीम द्वारा रिकवर किये गये 40 मोबाइल को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वापस लौटा दिया गया है।

वर्तमान परिदृश्य में कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments