मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के ग्राम पीपलसाना में सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक बुर्कानशी बहुत तेज़ चाल से चलती हुई कस्बे की तरफ जा रही है। राहगीरों को शक होने पर वह उस अजनबी बुर्कानशी के पीछे-पीछे चलने लगे. कुछ लोगों को उस बुर्खानशी की मर्दानी चाल देखकर शक भी होने लगा।
यह भी पढ़े👉 केदारनाथ में बड़ा हादसा, गिरा खराब हेलिकॉप्टर, देखिए पूरी वीडियो!
तब उन्होंने उसे बीच बाज़ार में रोका और जब उससे पूछताछ की तो वह अपना नकाब हटाने में आनाकानी करने लगी। धीरे-धीरे कस्बे में भीड़ जमा हो गई और फिर लोगों को एहसास हो गया की बुर्खानशी कोई महिला नहीं बल्कि कोई मर्द ही है। उसके बाद खींचातानी कर लोगों ने जब उस बुर्खानशी का नकाब उठाया तो उसमें से एक हट्टे कट्टे गबरू मर्द का चेहरा निकला।



