फैसला जल्द ही ले लिया जाएगा की उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? सूत्रों की बात मानें तो विधायक दल की बैठक
20 मार्च को होगी। इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों के चयन का होमवर्क भी लगभग पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के साथ ही मंत्रियों के नामों पर भी मुहर लग जाएगी।
केंद्रीय नेतृत्य 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय और जातीय संतुलन के आधार पर नई मंत्रिपरिषद के गठन पर विचार कर रहा है। विधायकों और मंत्रियों की बार-बार दिल्ली दौड़ को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रिपरिषद में नए व युवा चेहरों को तवज्जो दे सकता है। इसकी वजह यह है कि पार्टी को सरकार में नयापन भी लाना है। साथ ही चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नेतृत्व की सेकंड लाइन की तरह आगे भी बढ़ाया जाएगा। राज्य की पांचवीं विधानसभा में भाजपा के नौ विधायक ऐसे चुनकर आए हैं जिनकी उम्र चालीस साल से कम है। जबकि इनमें से कई चेहरे दूसरी तो कई तीसरी बार के विधायक हैं। ऐसे कुछ चेहरों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलना बिलकुल तय है।