आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (IIMCAA Awards 2024) ने रविवार को इमका अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम का ऐलान और सम्मान किया। दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में अनूप पांडेय को जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा डेढ़ लाख रुपए की नकद ईनाम राशि भी दी गई।
कृषि पत्रकारिता का अवॉर्ड शगुन कपिल को मिला जिन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला। बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
पब्लिशिंग रिपोर्टिंग कैटेगरी में रजत मिश्रा, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में अभिनव गोयल, प्रोड्यूसर में सुरभि सिंह, भारतीय भाषाओं की पब्लिशिंग रिपोर्टिंग में मोहम्मद साबिथ यू एम, भारतीय भाषाओं की ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में सतरूपा सामांतरे, विज्ञापन में सारांश जैन, पीआर में शिल्पी सिंह, एड एजेंसी में ओफैक्टर और पीआर एजेंसी में काइजन को विजेता का पुरस्कार मिला।
जूरी स्पेशल अवॉर्ड की जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर कैटेगरी में अभिषेक अंगद, ऋत्विका मित्रा, आशुतोष मिश्रा, मनीष मिश्रा और निधि तिवारी, कृषि पत्रकारिता में दिवाश गहटराज, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में परिमल कुमार और विष्णुकांत तिवारी, प्रोड्यूसर में रोहन कथपालिया, पीआर में सुप्रिया सुंद्रियाल और निखिल स्वामी को पुरस्कार मिला। समरोह की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने की जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने किया।
IIMCAA पुरस्कार 2024 – विजेताओं की सूची
वर्ष के पत्रकार – श्री अनूप पांडे
वर्ष के कृषि रिपोर्टर – सुश्री शगुन कपिल
वर्ष के रिपोर्टर (प्रकाशन) – श्री रजत मिश्रा
वर्ष के रिपोर्टर (प्रसारण) – श्री अभिनव गोयल
वर्ष के निर्माता (प्रसारण) – श्री सुरभि सिंह
वर्ष के भारतीय भाषा के रिपोर्टर (प्रकाशन) – मुहम्मद सबीथ यू एम
वर्ष के भारतीय भाषा के रिपोर्टर (प्रसारण) – सुश्री शतरूपा सामंतराय
वर्ष के विज्ञापन व्यक्ति – श्री सारांश जैन
वर्ष के पीआर व्यक्ति – सुश्री शिल्पी ए सिंह
वर्ष की विज्ञापन एजेंसी – ऑफैक्टर
वर्ष की पीआर एजेंसी – कैज़ेन
जूरी विशेष उल्लेख
वर्ष के पत्रकार – श्री अभिषेक अंगद
वर्ष के पत्रकार – सुश्री. ऋत्विका मित्रा
वर्ष का पत्रकार – श्री आशुतोष मिश्रा
वर्ष का पत्रकार – श्री मनीष मिश्रा
वर्ष का पत्रकार – सुश्री निधि तिवारी
वर्ष का कृषि रिपोर्टर – श्री दिवाश गहतराज
वर्ष का रिपोर्टर (प्रसारण) – श्री परिमल कुमार
वर्ष का रिपोर्टर (प्रसारण) – श्री विष्णुकांत तिवारी
वर्ष का निर्माता (प्रसारण) – श्री रोहन कथपालिया