देहरादून, उत्तराखंडी सिनेमा और संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह, Young Uttarakhand Cine Awards 2025 के लिए नामांकनों की घोषणा हो गई है। रविवार, 3 अगस्त को देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आयोजकों ने फीचर फिल्म और म्यूजिक वीडियो की विभिन्न श्रेणियों के लिए शीर्ष कलाकारों, निर्देशकों और प्रोडक्शन हाउस के नामों का खुलासा किया। यह पुरस्कार समारोह 23 अगस्त 2025 को दिल्ली के भीष्म ऑडिटोरियम में होगा।
इस वर्ष के समारोह में, दो महान हस्तियों को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। उत्तराखंड की जानी-मानी रंगकर्मी और अभिनेत्री श्रीमती मंजू बहुगुणा को यंग उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, प्रसिद्ध लोकगायक और गीतकार श्री गंभीर दार्मीज को लीजेंड सिंगर अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
फीचर फिल्म कैटगरी के अंतर्गत निम्न श्रेणियों में कलाकारों और निर्माता/निर्देशकों को यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा –
1 – सर्वश्रेष्ठ खलनायक, 2 – सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता 3 – सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री 4 – सर्वश्रेष्ठ कहानी 5 – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 6 – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री 7 – सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक 8 – सर्वश्रेष्ठ फिल्म 9- सर्वश्रेष्ठ छायाकार
इसी क्रम में वर्ष 2024 में म्यूजिक वीडियो के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को निम्न श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा –
1 – सर्वश्रेष्ठ गायक 2 – सर्वश्रेष्ठ गायिका 3 – सर्वश्रेष्ठ गीतकार 4 – सर्वश्रेष्ठ संगीतकार 5 – सर्वश्रेष्ठ वीडियो निर्देशक 6- सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रोडक्शन हाउस 7- सर्वश्रेष्ठ छायाकार
यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025 का आयोजन उत्तराखंड के पर्यटन विभाग और उत्तराखंड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह समारोह उत्तराखंडी सिनेमा और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।