Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeWorld Newsअंतरिक्ष यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं भारतीय मूल की सिरिषा

अंतरिक्ष यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं भारतीय मूल की सिरिषा

वाशिंगटन. कल्पना चावला के बाद भारतीय मूल की एक और बेटी अंतरिक्ष (Space) के सफर पर रवाना होने जा रही है. 34 वर्षीय सिरिषा बांडला (Sirisha Bandla) अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी. एरोनाटकल इंजीनियर वर्जिन गालाक्टिक टेस्ट फ्लाइट से रवाना होंगी. अपनी इस उड़ान के लिए सिरिषा बेहत उत्साहित हैं. आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले में जन्मीं और अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास में पली बढ़ीं बांडला कंपनी के अरबपति संस्थापक सर रिचर्ड ब्रानसन और पांच अन्य के साथ वर्जिन गालाक्टिक स्पेसशिप से न्यू मैक्सिको से रवाना होंगी.

बांडला ने ट्वीट किया, ”मैं बेहतरीन क्रू #Unity22 का हिस्सा होने और एक ऐसी कंपनी का में होने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं, जिसका मिशन अंतरिक्ष सबके लिए उपलब्ध कराने का है.” वर्जिन गालाक्टिक पर बताए गए प्रोफाइल के मुताबिक, बांडाला अंतरिक्ष यात्री नंबर 004 होंगी और फ्लाइट में उनकी भूमिका रिसर्चर एक्सपीरियंस की होगी. कल्पना चावला और सुनीती वीलियम्स के बाद स्पेश में जाने वाली वह भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी.

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments