16.2 C
Dehradun
Wednesday, January 28, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: रोजगार की तलाश में भटक रही थी अनाथ युवती, हैवान दंपति...

उत्तराखंड: रोजगार की तलाश में भटक रही थी अनाथ युवती, हैवान दंपति ने देह व्यापार में झोंक दिया

रुद्रपुर: यहां महिला ने 20 साल की अनाथ युवती की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे देह व्यापार के धंधे में लगा दिया। युवती ने दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल जिले की निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जब वो बहुत छोटी थी तब ही उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। अनाथ होने के बाद उसके रिश्तेदारों ने उसका पालन-पोषण किया। लेकिन बीते दो साल पहले उसने रिश्तेदारों का घर छोड़ कर नौकरी की तलाश में किच्छा आ गई।

पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नौकरी की तलाश करने के दौरान ही किच्छा के रेलवे फाटक पर युवती की मुलाकात एक महिला से हुई। महिला ने अपना नाम छाया, पत्नी बंडिया बताया और कहा कि वो संजय सैनिक कॉलोनी में रहते हैं। आरोपी छाया नौकरी देने का झांसा देकर युवती को अपने घर ले गई। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित छाया ने उसकी लाचारी का फायदा उठाया और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। छाया उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उससे जबरन देह व्यापार कराती रही। इस धंधे में बार पड़ने के बाद से उसकी सेहत बिगड़ गई। पीड़ित युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

twitter sharing button
whatsapp sharing button
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular