उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 716 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में 1354 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 7560 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 87277 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 22056 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 716 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 212, चमोली में 88, हरिद्वार में 87, पौड़ी में 74, अल्मोड़ा में 56, नैनीताल में 47, ऊधमसिंह नगर में 38, चंपावत में 29, टिहरी में 26, पिथौरागढ़ में 21, उत्तरकाशी में 17, रुद्रप्रयाग में 14, बागेश्वर जिले में सात संक्रमित मिले हैं।देहरादून और पौड़ी जिले में दो मरीजों की मौत हुई है। जिसमें श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज ने दमतोड़ा है। तीसरी लहर मे मरने वालों का आंकड़ा 217 पहुंच गया है। 1354 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 76745 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश की रिकवरी दर 87.93 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत दर्ज की गई है।