देहरादून। The Art Of Living की ओर से विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के उच्चतम स्तर की प्राप्ति के लिए योग को जरूरी बताया। प्रशिक्षकों ने शिक्षण संस्थाओं, कार्यालय, कारागार एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्यान शिविर आयोजित किये।
वर्तमान समय में विश्व जिन समस्याओं से जूझ रहा है, उनमें सबसे बड़ी समस्या मानसिक स्वास्थ्य की है। आज एक ओर लोगों में आक्रामकता और हिंसा बढ़ रही है तो दूसरी ओर वे अवसाद और आत्महत्या की प्रवृत्ति से पीड़ित हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यूएचओ के अनुसार, आज 1 अरब से अधिक लोग विभिन्न मानसिक रोगों से ग्रस्त हैं।
इस अवसर पर The Art Of Living ने पूरे उत्तराखंड में लगभग 100 स्थानों पर ध्यान करवाया गया और लगभग 10000 लोगों ने इसमें भाग लिया साथ ही विश्व ध्यान दिवस के मौके पर मीडिया बंधुओं को भी प्रेस क्लब, देहरादून में ध्यान करवाया गया । जिसको करके उनके चेहरे पर अलग सी आभा दिखाई दी और वह फिर से स्फूर्तिवान दिखने लगे।
इस अवसर पर श्रीमती नंदिता सिंह (राज्य समन्वयक), नितिन जैन, सुधांशु नैथानी, डॉ आभा ममगई, वेदव्यास गुलाटी, संजीव कुमार, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।