13.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandउत्तराखंड: दिवाली मिलन समारोह में सतह पर आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह

उत्तराखंड: दिवाली मिलन समारोह में सतह पर आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह

नितेश उनियाल/ मसूरी: झूला घर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कांग्रेस द्वारा दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिरकत की , इस अवसर पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मंच साझा न करने को लेकर नारेबाजी की और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाए।

किसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मामले को शांत करवायाइस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने का कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा उन्होंने कहा कि आपसी गुटबाजी को छोड़कर कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर कार्यकर्ता काम करें पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार से कोई राहत नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले पेट्रोल डीजल के दामों पर अंकुश लगाया जाएगा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी नाम लिए बगैर चुटकी लेते हुए कहा कि दिल्ली में अब तक केवल साढ़े छः हजार लोगों को ही सरकारी नौकरी मिल पाई है और बड़े-बड़े नेता यहां आकर जुमलेबाजी कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में मसूरी को बहुत सारी योजनाओं की सौगात दी गई थी लेकिन उन पर अब तक भी कार्य नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि बत्तीस करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग का उनके द्वारा शिलान्यास किया गया था लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी आज तक वह पूरी नहीं हो पाई है साथ ही नगर पालिका में बहुउद्देश्य ऑडिटोरियम का निर्माण भी उनके द्वारा करवाया गया था लेकिन वह भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है इससे साफ लगता है कि भाजपा काम करने में नहीं जुमलेबाजी करने में ज्यादा विश्वास रखती है।

बाइट- गणेश गोदियाल अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार महंगाई चरम पर है लेकिन भाजपा सरकार और कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतर कर इसका विरोध कर रही है लेकिन सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंग पा रही है गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा में अंतरकलह चरम पर है और लोग कांग्रेस में आने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी भी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए जाते हैं उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा मसूरी से भाजपा विधायक को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि मसूरी विधायक पहले अपना टिकट बचाएं उसके बाद बयान बाजी करें ।

बाइट- शुभेंद्र बोरा पार्षद नगर निगम देहरादून

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सुभेन्दर बोरा ने कहा कि आज जिस तरीके से मसूरी में कार्यकर्ता जुटे हैं उससे साफ जाहिर है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की बयार आएगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

वहीं कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि उन्होंने पार्टी में अपनी बात रखी है साथ ही कहा कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष को सबको साथ लेकर चलना चाहिए और आज इसी बात का विरोध भी किया गया उन्होंने कहा कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं इसीलिए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका विरोध किया गया और आलाकमान को इसकी जानकारी दी गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular