
ब्यूरो। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन (IPL-2022) का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है जहां लीग के सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 लीग के आगामी सीजन से 8 के बजाय कुल 10 टीमें उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार शामिल किया गया है।
फिलहाल लीग का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें कुल 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

मुंबई के वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी मैच आयोजित किए जाएंगे। अभी तक प्लेऑफ के शेड्यूल और जगह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20-20 मैच खेले जाएंगे जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में 15-15 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
- बागेश्वर: सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में युवक की मौत, SDRF ने बरामद किया शव
- तेजस्विनी ट्रस्ट की महिलाओं ने ‘ग्रामीण हीरो’ प्रतियोगिता में दिखाई काबिलियत, 4 उद्यमियों को मिली सीड फंडिंग
- उत्तराखंड की वीरभूमि में दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित
- अतुल मलिकराम को यूट्यूब से मिला ‘अनोखे इलाज’: पेट दर्द से राहत का व्यंगात्मक किस्सा
- चमोली पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी ने की समीक्षा बैठक