ब्यूरो। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन (IPL-2022) का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है जहां लीग के सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 लीग के आगामी सीजन से 8 के बजाय कुल 10 टीमें उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार शामिल किया गया है।
फिलहाल लीग का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें कुल 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
मुंबई के वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी मैच आयोजित किए जाएंगे। अभी तक प्लेऑफ के शेड्यूल और जगह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20-20 मैच खेले जाएंगे जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में 15-15 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री