ब्यूरो। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन (IPL-2022) का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है जहां लीग के सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 लीग के आगामी सीजन से 8 के बजाय कुल 10 टीमें उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार शामिल किया गया है।
फिलहाल लीग का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें कुल 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
मुंबई के वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी मैच आयोजित किए जाएंगे। अभी तक प्लेऑफ के शेड्यूल और जगह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20-20 मैच खेले जाएंगे जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में 15-15 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत