आखिरकार आज पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है। बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4 महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ गाए
दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 949.50 रुपए में मिलेगा। 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल (व्यवसायिक) सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा। नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी। जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी। वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे।
इससे पहले घरेलू रसोई गैस के दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी। 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं। मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
- The Art Of Living: आधुनिक समय की आवश्यकता है ध्यान
- Edify World School ने एक दशक के उत्कृष्टता समारोह के साथ तीसरे वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया
- नैनीताल: धारी में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन चला गाँव की ओर” शिविर का आयोजन किया गया
- PVR INOX ने देहरादून के Mall Of Dehradun में 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स का किया शुभारंभ
- Driving licence के लिए नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, नए साल से ऐसे बनेगा डीएल