नैनीताल: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। सुरक्षा जवानों की भर्ती निकाली गई है। जिसमें दसवीं पास या फेल युवा आवेदन कर सकते है। ये भर्ती एसएससीआई सिक्योरिटी एसआई इण्डिया लिमिटेड देहरादून के तहत की जाएगी। रोजगार मेले के द्वारा इच्छुक युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसएससीआई सिक्योरिटी एसआई इण्डिया लिमिटेड देहरादून के आदेश पर जिला सेवायोजना कार्यालय नैनीताल के माध्यम से सुरक्षा जवानों की भर्ती के लिए रोजगार मेलों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जाएगा। समस्त विकासखण्डों एवं पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी न्यूतम योग्यता 10 फेल या पास, आयु सीमा 22 से 35 वर्ष हो, के भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि ये भर्ती नैनीताल में की जाएगी। अलग-अलग दिन जिलों में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड भीमताल 04 अप्रैल, रामनगर 05 अप्रैल, कोटाबाग 06 अप्रैल, बेतालघाट 07 अप्रैल, रामगढ़ 08 अप्रैल, धारी 09 अप्रैल, ओखलकाण्डा 11 अप्रैल एवं हल्द्वानी 12 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। ये रोजगार मेला प्रत्येक विकासखंड में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा है। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है।