28.6 C
Dehradun
Saturday, August 2, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandअंतिम स्टेशन की टनल हुई आरपार, नरकोटा-सुमेरपुर के साथ गौचर-सिवाई भी तैयार

अंतिम स्टेशन की टनल हुई आरपार, नरकोटा-सुमेरपुर के साथ गौचर-सिवाई भी तैयार

देहरादून: ऋषिकेश सिवाई रेल लाइन के अंतिम स्टेशन की टनल का निर्माण पूरा हो गया है। गौचर से सिवाई टनल का ब्रेकथ्रू मंगलवार की शाम को हुआ. कर्मचारियों, अधिकारियों और श्रमिकों ने टनल के आर-पार होने की ख़ुशी में जमकर जश्न मनाया।

उत्तराखंड की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की लंबाई 126 किलोमीटर है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर सुरंगों का निर्माण जारी है। कई सुरंगों का सफल ब्रेकथ्रू भी हो चुका है, जिससे रेलवे परियोजना के कार्य में तेजी आई है। इस परियोजना की प्रगति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पहाड़ों में ट्रेन चलने का सपना पूरा होगा।

टनल का सफल ब्रेक थ्रू

बीते मंगलवार को रेल लाइन के अंतिम स्टेशन की टनल को सफलतापूर्वक पार कर लिया गया है। इससे पहले स्केप टनल का भी सफल ब्रेक थ्रू हो चुका है। उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित जीआईटीआई मैदान से डूंगरी पंथ के बीच 9.5 किलोमीटर लंबी टनल के 3.3 किलोमीटर हिस्से पर पहले ही सफल ब्रेक थ्रू किया जा चुका है। इसके अलावा, रुद्रप्रयाग के नरकोटा सुमेरपुर में 9.4 किलोमीटर लंबी मुख्य सुरंग का फाइनल ब्रेक थ्रू भी किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular