देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में हुए भाजपा नेता और कारोबारी रोहित नेगी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर त्यागी को बुधवार रात देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ़्तार कर लिया। यह मुठभेड़ उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में हुई,जहाँ अजहर अपने साथी आयुष उर्फ सिकंदर के साथ छिपा हुआ था।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजहर के दोनों पैरों और एक हाथ में गोली लगी,जबकि आयुष को दोनों पैरों में गोली लगी है। दोनों को स्थिति गंभीर देखते हुए दौनो को देर रात ही एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया हैं।
अजहर त्यागी के एनकाउंटर को लेकर स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि देभभूमि में रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करना खुले आम धर्म विशेष के लोगो की गुंडागर्दी हैं,पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों के पाँव पर गोली मारना विकल्प नहीं ऐसे लोगो की छाती पर गोली लगनी चाहिए।



