15.7 C
Dehradun
Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeखेलWorld Boxing Championships 2025: पवन बर्तवाल ने ट्रिनडाडे पर कड़े मुकाबले में...

World Boxing Championships 2025: पवन बर्तवाल ने ट्रिनडाडे पर कड़े मुकाबले में दर्ज की जीत

लिवरपूल: पवन बर्तवाल ने World Boxing Championships 2025 में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। गुरुवार को लिवरपूल, यूके में 55 किग्रा वर्ग के एक करीबी मुकाबले में उन्होंने ब्राजील के पेरिस ओलंपियन माइकल डगलस ट्रिनडाडे को 3:2 से हराया।

बर्तवाल ने तीसरे और अंतिम राउंड में दबाव में भी अपनी मुक्केबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने ब्राजीलियाई प्रतिद्वंद्वी को दूर रखते हुए भी जजों को अपने पंचों से प्रभावित किया, जिससे उन्हें यह मुकाबला जीतने में मदद मिली।

World Boxing Championships 2025 में पहले दो राउंड के बाद दोनों मुक्केबाज बराबरी पर थे, क्योंकि ट्रिनडाडे ने दूसरे राउंड में बर्तवाल की बढ़त को खत्म कर दिया था।

नवगठित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग’ के तत्वावधान में हो रही इस चैंपियनशिप में भारत ने 20 सदस्यीय टीम भेजी है। भारतीय मुक्केबाज विश्व पटल पर अपनी बढ़ती पहचान को और मजबूत करना चाहते हैं।

शाम के सत्र में तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज भी एक्शन में होंगे— साक्षी (महिला 54 किग्रा), सनमाचा चानू (महिला 70 किग्रा) और हर्ष चौधरी (पुरुष 90 किग्रा)।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular