16.8 C
Dehradun
Sunday, December 28, 2025
Google search engine
HomeDehradunKISNA Diamond Marathon ने देहरादून सहित 57 शहरों में दौड़कर रचा इतिहास;...

KISNA Diamond Marathon ने देहरादून सहित 57 शहरों में दौड़कर रचा इतिहास; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में पंजीकरण

देहरादून: हरि कृष्ण ग्रुप की अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड KISNA Diamond ने अपनी मैराथन के साथ एक नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत की पहली ज्वेलरी ब्रांड-नेतृत्व वाली मैराथन के रूप में, किसना ने ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संकल्प को मजबूत करते हुए देश के 57 शहरों में एक साथ इस पहल का सफल आयोजन किया। मुंबई में यह मैराथन का 10वां संस्करण था, जबकि देहरादून  सहित देश के 56 अन्य शहरों में इसका आयोजन पहली बार किया गया।

KISNA Diamond के इस ऐतिहासिक समकालिक आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) के प्रयास के रूप में पंजीकृत किया गया है।

देहरादून मैराथन: विजेताओं को किसना ज्वैलरी से नवाज़ा गया

इस पहल के तहत, देहरादून शहर में भी मैराथन का आयोजन पहली बार हुआ। कुल 310 प्रतिभागियों ने देहरादून मैराथन में हिस्सा लिया, जिसमें एथलीट हरेंद्र सिंह चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में मैराथन का फ्लैग ऑफ किया।

KISNA देहरादून मैराथन के मुख्य विजेता:

देहरादून मैराथन में महिला में वर्ग आयुषी और शैफाली 5 किमी दौड़ में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में नीरज और गर्व पहले और दूसरे स्थान पर रहे। 10 किमी दौड़ के पुरुष वर्ग में अनंत, थिनले दोरजी और जतिंदर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। देहरादून मैराथन मेँ कुल 310 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस ऐतिहासिक मैराथन में देशभर से 25,000 से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से मुंबई में 7,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। मुंबई में 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की दौड़ें आयोजित की गईं, जबकि अन्य शहरों में 5 किमी रन सुबह 7 बजे एकसाथ शुरू हुई। प्रत्येक शहर में 100 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

KISNA Diamond

कार्यक्रम की सफलता पर श्री घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरि कृष्ण ग्रुप ने गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुंबई में KISNA Diamond मैराथन का 10वां संस्करण और देश के अन्य शहरों में पहली बार किसी ज्वेलरी ब्रांड द्वारा मैराथन का आयोजन—यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। 57 शहरों में हजारों धावकों की भागीदारी और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रयास यह सिद्ध करता है कि जब उद्देश्य स्पष्ट हो, तो लोग स्वयं आगे बढ़कर बदलाव का हिस्सा बनते हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular