रुद्रपुर। हिस्ट्रीशीटर पिता और मां अपने नाबालिग बेटे को स्कूटी देकर उससे हेरोइन की तस्करी करा रहे थे। इसका पता चलते ही पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने किशोर को पकड़ लिया। उसके पास से 33 लाख रुपये कीमत की 112 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने उसके माता पिता पर प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों पति पत्नी पर 15 प्राथमिकी पंजीकृत है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम को गदरपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट प्रभारी पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम रविवार रात टीम गदरपुर पहुंची। जहां थानाध्यक्ष गदरपुर संजय पाठक और पुलिस टीम के साथ मिलकर करतारपुर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान स्कूटी सवार एक 16 साल का किशोर पुलिस को दिखा। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया।
तलाशी में उसके पास से 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसकी कीमत 33 लाख रुपए है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि हेरोइन उसके पिता करतारपुर गदरपुर निवासी शाकिर अली और मां साइन ने देकर कहा था कि पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा होगा, उसे दे देना। किशोर की मां साइन पत्नी शाकिर अली और पिता शाकिर अली पुत्र सनब्बर अली ने खुद की स्कूटी देकर किशोर से तस्करी कराने का प्रयास कर रहा था।



