HomeDehradunस्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ देहरादून...

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ देहरादून की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की

ब्यूरो। देहरादून जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा कोविड की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को मेडिकल कालेज सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये गये।

वही इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा गया। बैठक में स्थानीय विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक सुझाव रखे जिस पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

*Advertisement*

बैठक में देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा , विधायक कैंट हरबंश कपूर, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ , विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. तृप्ति बहुगुणा, प्राचार्य दून मेडिकल कालेज डा. आशुतोष सयाना, जिलाधिकारी देहरादून डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नीतिका खण्डेलवाल, सीएमओ देहरादून डा. मनोज उप्रेती, डा. के.सी. पंत, पीएमएस जिला अस्पताल देहरादून डा. शिखा जंगपांगी सीएमएस डा. यू.एस.खंडूडी, एम.एस. सीएचसी राजपुर डा. आनंद शुक्ला, प्रतिनिधि मसूरी विधायक पूनम नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments