देहरादून। सरकारी पदों पर नियुक्ति हेतु आज शुक्रवार को उत्तराखंड की प्रशिक्षित बेरोजगार ANM महिलाओ ने सीएम आवास कूच किया जहां उन्हें कनक चौक के पास ही पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया, जहां ANM प्रशिक्षित महिलाएं पुलिस प्रशासन से मांग करती रही कि उन्हे सीएम आवास कूच करने दिया जाए और अपनी समस्याओं को सीएम के आगे रखने दिया जाए वही पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग को ना स्वीकार करते हुए उन्हें कनक चौक पर ही रोके रखा। जहां उन्होंने वहीं पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी
आपको बता दें कि पिछले 2009 से ANM के पदों पर कोई भर्ती नहीं हुई है। जहां 8000 से जादा बेरोजगार प्रशिक्षित ANM इस समय पूरे प्रदेश में बेरोजगार बैठी हुई है वही उनकी मांग रही कि जब तक उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जाएगा वह यहां से उठेंगे नहीं और वही कनक चौक पर बैठ कर धरना देना शुरू कर दिया।