HomeNational NewsTHDC इमीनेंट बांड जारी करने की तैयारी में, प्रमुख हितधारकों के साथ...

THDC इमीनेंट बांड जारी करने की तैयारी में, प्रमुख हितधारकों के साथ बैठक की आयोजित

ऋषिकेश: टीएचडीसीआईएल (THDC) ने अपने सम्मानित व्यवस्थापकों और निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें कंपनी के द्वारा इमीनेंट बॉन्ड जारी करने की तैयारी में पारदर्शिता और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की गई। बैठक के दौरान, कंपनी ने अपनी विकास संभावनाओं और वित्तीय स्थिति का व्यापक प्रस्तुतीकरण दिया।

यह भी पढ़े: UKSSSC Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट से हाकम सिंह को मिली जमानत

इस बैठक के माध्यम से कंपनी के मूल्यवान व्यवस्थापकों और निवेशकों के साथ सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया गया, जिससे कंपनी की रणनीतिक दिशा की गहरी समझ को बढ़ावा मिला। इस बैठक में मुख्य सत्र श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) के नेतृत्व में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टीम का व्यापक एवं उपयोगी विचार-विमर्श रहा।

THDC

श्री बेहेरा ने अपने संबोधन से टीएचडीसीआईएल (THDC) की विस्तार रणनीतियों और क्रेडिट रेटिंग से संबंधित अनेक प्रश्नों का उत्तर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातचीत कंपनी के बारे में अपने हितधारकों को पूर्ण रुप से संसूचित करने एवं कंपनी की वित्तीय रणनीतियों में उनके विश्वास को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

श्री बेहेरा ने बताया कि हमारी आगामी परियोजनाओं के जल्द चालू होने से कंपनी (THDC) की क्रेडिट रेटिंग में उल्लेखनीय वृद्धि होने की आशा है। यह विकास हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और हमारे निवेशकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

join whatsapp Group for more News update (click here)

श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने बैठक की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि अपनी कमीशन की गई परियोजनाओं के उत्कृष्ट अनुरक्षण के साथ-साथ जल विद्युत परियोजना का विकास हमारी मुख्य शक्ति है। इसके अलावा, टीएचडीसी पवन, सौर जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के अन्य क्षेत्रों में विस्तार और विविधीकरण के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments