17.5 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026
Google search engine
Homeखेलवाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेज, 30 हजार होगी दर्शक...

वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेज, 30 हजार होगी दर्शक क्षमता

नई दिल्ली। वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Varanasi International Cricket stadium) के कार्य में तेजी आई है। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इस तस्वीर में स्टेडियम के निर्माण कार्य को देखा जा सकत है। यह स्टेडियम दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी थी। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर समेत 1983 की क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम भी मौजूद रही थी। क्रिकेट स्टेडियम 30.66 एकड़ में 451 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा।

थम जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध! मॉस्को में शांति प्लान के साथ डोभाल

उत्तर प्रदेश का तीसरा स्टेडियम

कानपुर और लखनऊ के बाद उप्र का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। इसके वास्तु पर भगवान शिव और काशी की छाप दिखेगी। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी, फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार में होंगे। लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के स्वरूप में होगा तो दर्शकों के बैठने की जगह गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी होगी।

क्रिकेट को बेसब्री से इंतजार

आधारशिला कार्यक्रम में सचिन, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री समेत अन्य क्रिकेटर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी उपस्थित थे। क्रिकेट फैंस इस स्टेडियम के जल्द से जल्द बनने की उम्मीद कर रहे हैं। इस स्टेडियम के बनने से स्थानिय क्रिकेटरों के साथ वाराणसी के पर्यटन में भी और अधिक बढ़ोतरी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular