देहरादून: सोमवार रात भारी बारिश के चलते देहरादून के कारलीगाढ सहस्त्रधारा में (Cloudburst) बादल फट गया, जिससे अचानक बाढ़ आ गई। इस घटना में कई दुकानें बह गईं, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिर भी, दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जिला प्रशासन ने संभाली कमान
Cloudburst घटना की जानकारी मिलते ही, जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया और रात में ही रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर भेजीं। उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए, जिससे जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।



