
आखिरकार आज पेट्रोल डीजल के साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है। बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4 महीने बाद पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ गाए
दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 949.50 रुपए में मिलेगा। 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल (व्यवसायिक) सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा। नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो जाएगी। जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 पहुंच जाएगी। वहीं चेन्नई में एक रसोई गैस के लिए 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये चुकाने होंगे।
इससे पहले घरेलू रसोई गैस के दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी। 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं। मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
- Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
- चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!
- आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश
- Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी!
- ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात