26.6 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandहमेशा "Hallmark" युक्त आभूषण ही खरीदें ताकि गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित हो...

हमेशा “Hallmark” युक्त आभूषण ही खरीदें ताकि गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित हो – सौरभ तिवारी

बागेश्वर: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा द्वारा ज्वैलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होटल नरेंद्र पैलेस बागेश्वर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्वर्णकारों को हॉलमार्किंग, गुणवत्ता मानकों और अनुपालन प्रक्रियाओं के नवीनतम विकास के बारे में जागरूक करना था।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, BIS ने किया। उन्होंने BIS प्रमाणन की महत्ता और सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोने की शुद्धता की गारंटी हॉलमार्किंग के माध्यम से सुनिश्चित होती है और उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे आभूषण खरीदते समय HUID नंबर, कैरेट और BIS लोगो की जांच अवश्य करें।

सौरभ कुमार चौरसिया सहायक निदेशक एवं श्रीकांत मिश्रा हॉलमार्क रिप्रजेंटेटिव , BIS ने हॉलमार्किंग केंद्रों के संचालन, नए HUID-आधारित हॉलमार्किंग प्रणाली और 14 कैरेट से 24 कैरेट तक की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम काशुभारंभ विधायक विधानसभा क्षेत्र कपकोट सुरेश गढ़िया, नगर पालिका परिषद बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में उपभोक्ता जागरूकता और ज्वैलर्स की जिम्मेदारी पर जोर दिया, जिससे सोने की शुद्धता और विश्वास सुनिश्चित किया जा सके।

👉 Ahmedabad Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहे Air India का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद हुआ क्रैश, 242 लोग थे सवार!

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी मेहनत की कमाई से बहुमूल्य धातु खरीदते हैं, इसलिए शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी के लिए हॉलमार्क युक्त आभूषण ही खरीदें।

BIS ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे BIS-चिह्नित उत्पादों की प्रामाणिकता सत्यापित करने के लिए BIS Care ऐप डाउनलोड करें, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।

इस अवसर पर स्वर्णकार संघ बागेश्वर के अध्यक्ष पारस वर्मा तथा जनपद के समस्त स्वर्णकार भी उपस्थित थे।साथ ही वृक्ष मित्र किसन सिंह मलडा ,और सभी प्रमुख ज्वैलर्स संघों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में बागेश्वर जिले के 90 से अधिक ज्वैलर्स व व्यापारियों ने भाग लिया और BIS द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को सराहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular