12 C
Dehradun
Wednesday, January 28, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडजमीन घोटाले की जांच में बड़ा बवाल! उत्तराखंड में फायरिंग, दो लोग...

जमीन घोटाले की जांच में बड़ा बवाल! उत्तराखंड में फायरिंग, दो लोग जख्मी

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच के लिए प्रशासनिक टीम वहां पहुंची। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर फायरिंग की घटना हुई….जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई और प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान तथा उनका एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया….लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सचिन चौहान को पेट में गोली लगी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासनिक अमला सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों का सत्यापन करने गांव पहुंचा था। इसी दौरान भाजपा से जुड़े दो पक्ष आमने-सामने आ गए। भाजपा के अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई और अचानक फायरिंग हो गई। इसके चलते सचिन चौहान और उनके रिश्तेदार कृष्णपाल घायल हो गए।

घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रशासनिक टीम और पुलिस ने स्थिति को संभाला। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और घटना में शामिल लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच इस बात की जा रही है कि फायरिंग किन परिस्थितियों में हुई, गोली किसने चलाई और विवाद की असली वजह क्या रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular